अगर आप भी सर्दियों का मौसम सोच रही हैं कि आपकी नई मिनी ड्रेस के साथ कौन सा बैग और कैसा जैकेट मैच करेगा? तो जान लीजिए कि इस सीज़न विशाल जैकेट के साथ दुनिया का सबसे छोटा बैग काफी ग्लैमेरस लगेगा। इस साल के फैशन की बात करें तो इस खूबसूरत फैशन के साथ ही साल 2019 में हमें बेहद भद्दे और खराब ट्रेंड्स भी देखने को मिले। हमें इस साल प्लास्टिक पैन्ट्स से लेकर बैंगनी बाल और ड्रैगन आइब्रोज़ तक कई तरह के भद्दे स्टाइल देखने को मिले।
इस तरह का फैशन खासकर पार्टी के सीज़न में ही नज़र आता है। सर्दियों के मौसम में भी आपको कुछ स्टाइलिश दिखने वाला है। सर्दियों की खास बात होती है अगर आपने कपड़े कई लेयर में पहन रखे है तो आपको सर्दी कम महसूस होगी। चाहे शनील हो या फिर पफर जैकेट, लेयर सबसे ज़रूरी होते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय फैशन इंडस्ट्री साफ तौर पर पुराने प्रिंट और पैटर्न से बेज़ार आ चुके हैं, इसलिए इस सीज़न वो लेकर आए हैं XXXL जैकेट। सुपरमॉडल जीजी हडीड को इसी जैकेट में देखा गया था।
ये जैकेट भले ही कई तरह के मटेरियल और प्रिंट्स में उपलबध है, लेकिन इस तरह का फैशन समझ के बाहर है। इसे पहनने से पहले आपको अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना पड़ेगा। इन जैकेट्स का सोशल मीडिया पर खूब माज़ाक भी बन रहा है लेकिन एक बात तो है आप इसे पहनकर जहां भी जाएंगे, वहां हर नज़र आप पर ही टिकी होगी। बैग एक ऐसी एक्सेसरी हो जो आपके लुक को बनाने के साथ बिगाड़ भी सकती है। चाहे बड़ा टोट बैग हो या फिर क्रॉस बॉडी बैग, आपके सिम्पल से कपड़ों को भी ग्लैमेरस बना देता है। हाल ही में चल रहे फैशन वीक में, डिज़ाइनर सिमॉन पोर्टे जैकेमस ने बैग्स का नय कलेक्शन लॉन्च किया, जिसका नाम है ‘टू स्मॉल’। ये बैग्ज़ असल में इतने छोटे हैं कि इसमें हमारे बालों का रबरबैंड भी फिट नहीं आएगा।