अब आपको अपने इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप को अलग अलग डिवाइस पर चलाने के लिए व्हाट्सएप वेब का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। जी हां व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। जिसके आने के बाद आप एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसिस में ऑपरेट कर सकेंगे। हालांकि की अभी हम पीसी और फ़ोन में एक साथ व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते है व्हाट्सएप वेब से जुड़कर लेकिन इसके लिए प्राइमरी डिवाइस का इंटरनेट से लगातार कनैक्ट रहना जरूरी है। लेकिन अब आपको बहुत जल्द इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है।
इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप अब मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रही है। मौजूदा समय में आप एक ही डिवाइस में अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते है। यानी सोशल मीडिया अकाउंट्स की तरह कई डिवाइसिस पर व्हाट्सएप को उपयोग किया जा सकेगा। व्हाट्सएप के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं। जिससे रोज़ाना 6 करोड़ मैसेज भेजे जाते है।