Whatsapp ने अपने Android यूजर्स के लिए नए फीचर जारी किए है। whatsapp ने अपने iOS यूजर्स को यह फीचर पहले से ही दे रखा है। अब इस फीचर का मज़ा android यूजर्स भी उठा सकेंगे। ये फीचर WhatsApp ने बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन का फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया है। इससे पहले iOS यूजर्स को फेस आईडी से वॉट्सऐप सिक्योर करने के न सिर्फ फेस आईडी का ऑप्शन मिलता था। बल्कि जिन iPhone में टच आईडी है उन्हें भी ये फीचर पहले से दिया गया था।
WhatsApp ने कहा है कि अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स जिसमे फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं, उन्हें इस स्कैनर से फिंगरप्रिंट वॉट्सऐप लॉक करने का फीचर मिलेगा। इस नए फीचर को पाने के लिये आपको अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करना होगा। WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने आईफोन के लिए टच आईडी और फेस आईडी का सपोर्ट दिया था अब इसी तरह का ऑथेन्टिकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
