हरियाणा ही नहीं पूरा देश लगाता है इनके ठुमके पर ठुमका

सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता हरियाणा की इस डांसर ने अपने ठुमको के साथ हरियाणा को ही नहीं बल्कि पूरे भारत को नाच नचाया है। जब सपना का डांस लोगो के सामने आया तो लोग दंग रह गए इस तरह से आप सपना चौधरी की अमीरी देख पर भी दंग रह जाएंगे।

यह बात सच है कि सपना का डांस पहले सिर्फ हरियाणा में ही मशहूर था। लेकिन सपना ने सलमान खान के बिग बॉस सीज़न 11 में ग्यारह जगह मिली। पूरा देश इनके डांस का मुरीद हो गया। यह कहना गलत नहीं होगा की सपना ने जो आज मुकाम पाया है। वह बहुत मेहनत और लगन से पाया है।

दिन रात एक करके अपनी नृत्य साधना करके इन्होने लोगो का मन मोह लिया। इसके साथ ही बिग बॉस में आने के बाद इनके टैलेंट को हरियाणा के साथ भारत में भी पहचान मिली। आज उनके पास ऐशो आराम की सारी चीजें है। और वह रईसी में भी किसी से कम नहीं है। तो बस इस आर्टिकल में हम आपको इनसे जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहें जिसे जानकर आप दंग रह जाएगे।

दरअसल सपना कभी अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए 3100 रूपयें लेकर स्टेज पर परफार्म करती थी। लेकिन उन्हें बिगबॉस में आने का चांस क्या मिला उनकी किस्मत ही चमक गयी। आज सपना के यूट्यूब पर डांस विडियोज आग तरह वायरल हो जाते है।

आज सपना एक सेलेब्रिटी से कम नही है। लाखों लोग सपना के ऑटोग्राफ और सपना के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं।