नोकिया कंपनी ने ऐलान किया है वह जल्द ही 8.2 (5G) और नोकिया ‘Original’ सीरीज़ पेश करेगी. उन्होने यह भी बताया कि नोकिया एक नए स्मार्टफोन को शामिल करने वाली है, कंपनी ने यह भी बताया कि वह भारतीय समय के मुताबिक 23 फरवरी की रात 8:30 बजे एक इवैंट मे कई फोन लॉंच करेगी,लेकिन यह भी सुनने को मिल रहा है कि नोकिया 5.2 भी लॉंच कर सकती है , पॉपुलर टिप्सटर।
ईवान ब्लास (Evan Blass) ने ट्विटर पर नोकिया 5.2 की फोटो के साथ कीमत की जानकारी भी लीक कर दी है।
इसकी कीमत लगभग 180 डॉलर (12,800 रुपये) होगी, इस फोन को कैप्टन अमेरिका का नाम दिया गया, और यह 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि सर्कुलर डिजाइन में होगा. कैमरे के सर्कल में डुअल LED फ्लैश भी दिखाई दे रहा है. इसके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर और नोकिया की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
यह फोन देखने मे भी काफी खूबसूरत है, जो की ग्रहकों को काफी पसंद आएगी, इस फोन के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी नहीं आई है पर यह माना जा रहा है की यह फोन लौंचिंग के बाद स्मार्टफोन बाजार मे तहलका मचा देगा ।