2020 के वेलकम के लिए बस एक दिन ही बाकी है। ऐसे में आपने भी इस न्यू ईयर को लेकर बहुत सारी प्लानिंग शुरू कर दी होगी। जैसे कि इस दिन क्या पहना है क्या खाना है, कहां जाना है वगैराह वगैराह। फैशन अपडेट रहने वाले लोंग न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्रेस भी तैयार हो गई होगी लेकिन अगर आप अभी तक इस कंफ्यूजन में है कि क्या पहने तो हम आपको ऐसे ड्रेसिंग टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं। साथ ही अगर आपने इनमें से कोई ड्रेस 2019 में ट्राई नहीं की है, तो नए साल में आप इन ड्रेसेस को पहनकर खुल को ग्लैमरस स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इस साल टाइअप टाउजर्स का जबर्दस्त चलन था। ऐसे में आप कलरफुल टाइअप टाउजर के साथ स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। यह लुक आप ऑफिस के साथ कैजुअली भी कैरी कर सकती हैं। वहीं प्लीटेड स्कर्ट आपको पहनने में काफी आरामदायक महसूस होगा इसके साथ ही यह आपको क्लासी लुक देती है। आप शर्ट के साथ भी प्लीटेड स्कर्ट पहन सकती हैं, वहीं ट्रिप पर जाते हुए आप आप टीशर्ट के साथ भी इसे पहन सकती हैं।
View this post on Instagram
The a Perfect cocktail saree .. And the Stunner @janhvikapoor 💗 @mmalhotraworld
हम ड्रेसेस की चर्चा कर रहे हो और सीक्वेन साड़ी के बारे में बात न हो, यह कैसे हो सकता है। ऐसे में सीक्वेन साड़ी को आप पार्टी में ट्राई कर सकते हैं।यह काफी खूबसूरत नजर आती हैं। इस साल रफल लुक का बोलबाला रहा। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रफल साड़ी, रफल टॉप, रफल ब्लाउज सोशल मीडिया पर जमकर फ्लॉन्ट किया।आप आने वाले साल में यह स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं।