सुरभि चंदना टीवी जगत की सबसे जानी-मानी और पॉपुलर हस्तियों में से एक हैं. वह पिछले कईं सालों से लगातार अच्छे शोज़ में काम क्र रही हैं और दर्शकों को अपनी एक्टिंग और ख़ूबसूरती का दीवाना बना रही हैं. उनके लुक्स पर लाखों लोग फ़िदा हैं शायद यही वजह है जो सोशल मीडिया पर उनकी फैन्स फॉलोविंग की लिस्ट काफी लंबी है. सुरभि को उनकी असली पहचान स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘इश्कबाज़’ से मिली थी. इसके बाद वह ‘संजीवनी’ में भी दिखाई दी थी. वहीँ इन दिनों वह एकता कपूर के ‘नागिन 5’ में शरद मल्होत्रा के साथ लीड रोल निभाती नज़र आ रही हैं.
बता दें कि सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैन्स को अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नागिन 5 के किरदार के लिए उन्होंने खुद को जिस तरह से ढाला है, वह सच में काबिल-ए-तारीफ है. ख़ास तौर पर उनका शो में ब्राइडल ड्रेस वाला अंदाज़ हर किसी के दिलों की धड़कन बढा रहा है. हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसको देख कर फैन्स का तापमान काफी बढ़ चुका है. लाल रंग के जोड़े में और गहनों से सजी सुरभि किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं दिखाई दे रही हैं.
और पढो:- ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहु का बोल्ड अंदाज़ आया सामने, Pics देख कर आपके दिल की धड़कने भी बढ़ जाएंगी
बता दें कि सुरभि की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा- “जल्द ही…”. हालाँकि अभी तक उनके कैप्शन का असली मतलब किसी को समझ नहीं आ पा रहा है. लेकिन यह सुरभि की तरफ से एक तरह से सरप्राइज धमाका साबित होने वाला है. बता दें कि नागिन में वह बानी का किरदार प्ले कर रही हैं. शो में उनके अपोजिट शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल कास्ट किए गए हैं. तीनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन काफी शानदार है.