लोगों को मुन्नी बदनाम आइटम सॉन्ग से दीवाना बनने वाली मलाईका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में रहती है। वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है और हमेशा अपनी अदाएं बिखेरती नज़र आती है। उनकी इन अदाओं पर कभी तो उनके फैन्स को प्यार आता ही तो कभी वो उनसे नाराज़ हो जाते है। एकबार फिर मलाइका अपने फैन्स के गुस्से का शिकार हो गयी है और उनके फैन्स उन्हें बुढ़िया बुढ़िया कहकर ट्रोल कर रहे है। जाने पूरा मामला देखे मलाइका की ये अदाएं जिस भड़के उनके फैंस…

एक बार फिर बुढ़िया-बुढ़िया कर ट्रोल हुई मलाईका, सोफे पर लेट गयीं तो फैन्स को आया गुस्सा
वैसे मलाईका के बारे में देखा जाए तो वो अपनी उम्र को महज एक नंबर के सिवाए कुछ नहीं मानती है। इनका फेशन सेन्स बाकियों से कुछ अलग हैं। लोग क्या कहेंगे इनको इसकी परवाह नहीं रहती है। यह सिर्फ अपने दिल की सुनती हैं। इसी वजह से वो आने फैन्स के गुस्से का शिकार हो जाती है। ऐसा ही कुछ मलाईका के साथ अभी हाल फिलहाल में हुआ। मलाईका ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक सौफे पर लेटी हुई एक तस्वीर साझा की हैं। इस फोटो में मलाईका ने सफ़ेद रंग का स्कर्ट और ब्लैक रंग के बूट पहने हुए नज़र आ रही है और उनके बाल खुले हुए हैं। इस तस्वीर को देखते हुए ही मलाईका के फैन्स ने आपा खो दिया और कई तरह के अजीब और भद्दे कमेंट कर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा हैं ‘बुढ़िया हड्डियाँ दिख रही हैं, सुधर जा’ फिर दूसरा कमेंट आता हैं ‘खाया करो कुछ.. गॉड के पास भी जाना हैं.. इतना नंगा होना.. उफ़..’ एक ने लिखा ‘और कितना बिगड़ोगी? शर्म करो थोड़ी।’ फिर एक यूजर ने इस तस्वीर में का जिक्र करते हुए लिखा ‘अर्जुन बोलता होगा इसमें मेरा हाथ नहीं हैं।’
लेकिन जहां एक तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है वहीं मलाईका को दूसरी तरफ तारीफें भी मिल रही हैं। उनके जो सच्चे फैंस हैं वे मलाईका की इस तस्वीर और लुक की तारीफ़ कर रहे हैं। मलाईका के फैंस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि बुढ़ा तो एक दिन सभी को होना हैं। जो कमेंट कर रहा हैं वो भी एक ना एक दिन होगा। किसे इस तरह रहना हैं और कौन सी ड्रेस पहना हैं ये मेरा निजी मामला होता हैं। इसमें दखल देने का कोई मतलब नहीं बनता हैं।