19 साल से पसन्द है किच्चा सुदीप की पत्नी को ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की फिल्म की सफलता के पीछे था किच्चा सुदीप का बड़ा योगदान, जाने कैसे
किच्चा सुदीप जल्द सलमान खान के साथ दबंग 3 में दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे। रील लाइफ में सलमान खान से नफरत करने के साथ ही रियल लाइफ में किच्चा सुदीप सुपरस्टार ऋतिक रोशन से भी नफरत करते है इस बात का खुलासा उन्होने ने फिल्म दबंग 3 के प्रोमोशन के दौरान हुए एक इंटरव्यू में किया। सुदीप ने बताया है कि वो बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन से नफरत करते थे। ऋतिक की पहली फिल्म के बाद ही उन्हें उनसे नफरत हो गई थी। इसकी वजह थी किच्चा सुदीप की पत्नी। उनकी पत्नी को ऋतिक बेहद पसंद हैं।
किच्चा सुदीप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म करूंगा, तो जो पहला व्यक्ति सेट पर रिपोर्ट करेगा, वो मेरी पत्नी होगी। वो ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन है। मेरी पत्नी की वजह से मैंने कहो ना प्यार है, जो कि ऋतिक की पहली फिल्म थी उसे 10 से ज्यादा बार देखा है। मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैं फिल्म देखने नहीं जाऊंगा, तो वो किसी और के साथ चली जाएगी और वो लड़की नहीं होगी।’
आगे किच्चा सुदीप कहते हैं, ‘इस धमकी को सुनकर मैं गया, बैठा, फिल्म देखी और वापस आ गया। जब मैंने पहली बार फिल्म देखी, तो मुझे बहुत पसंद आई। मुझे ऋतिक बहुत पसंद आए। उनका डांस बहुत पसंद आया। फिल्म में जब भी ऋतिक डांस कर रहा होता तो मेरी बीवी मेरा हाथ पकड़ते हुए मुझे पिंच करती और मुझे लगता कि अरे मैं भी एक्टर हूं। कहो ना प्यार है मेरी जिंदगी में एक पेज बन गई। हमने फिल्म की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है।’
दबंग सीरीज की तीसरी किश्त यानी फिल्म दबंग 3 सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार में हैं। किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन के रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। साथ ही इस फिल्म से अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं।