रोज़ाना न जाने कितने भिखारी आपको आते जाते दिख जाते है और गलती से अगर आपकी खाने पीने की दुकान हो तो भिखारी आते ही जाते है। ऐसे में कभी आप उन्हें पैसे दे देते है, या खाने की कुछ चीजें या फिर झड़प देते है। कितने भिखारियों को हम काम की सलाह दे देते है। काम का नाम सुनते ही भिखारी वहां से रफू चक्कर हो जाते है। लेकिन हम जिस बारे में बात बताने जा रहे है यह बिल्कुल अलग मामला है इसमें भिखारी को काम न देने पर भिखारी ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि उसे काम देने वाला भी हैरान हो गया।

यह घटना अमेरिका के मिनेसोटा स्टेट की है। जहां सेसिया अलिबेग नाम की एक लड़की कैफे चलाती है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने बताया कि एक शाम मार्कस नाम का एक शख्स उसके पास कुछ पैसे मांगने के लिए आया लेकिन उसने उसे पैसा देने से मना कर दिया और वापस जाने को कहा। फिर भी वो मान नहीं रहा था और पैसे की लगातार डिमांड कर रहा था तब अलिबेग ने उससे कुछ काम करके पैसा कमाने के लिए कहा तो उसने कहा कि वो पहले एक अपराधी था और सजा काट चुका है। जिसके बाद उसे कोई काम नहीं देता और भगा देता है, मार्कस की कहानी सुनने के बाद अलिबेग को उसपर तरस आई और उसने उसे काम पर रख लिया।
