दीपिका पादुकोण ने आज भले ही अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनियां पहचान बना ली हो लेकिन उनके संघर्ष के वो दिन भी गुजरे है। जब वो मानसिक तनाव का शिकार हो गई थी। हमारे भारत मे लाखो युवा तनाव की चपेट में आकर आत्महत्या कर लेते है। लेकिन दीपिका ने इस तनाव से हार नहीं मानी और वो इससे लड़ते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
आज दीपिका की पूरी दुनिया फैन है। यहीं वजह है की दीपिका हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। हालही में दीपिका को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। दीपिका के अवार्ड लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
As #wef20 gets underway, @deepikapadukone stresses the importance of addressing mental health issues when building a more sustainable and inclusive world.@TLLLFoundation
Find out more: https://t.co/yja3lFKDLN #healthyfutures pic.twitter.com/7p0U3AoDpR
— World Economic Forum (@wef) January 20, 2020