इस भाग दौड़ और बढ़ती महंगाई के दौर में जितना पैसा इंसान कमा ले कम है। ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना हर इंसान की ख्वाहिश होती है लेकिन क्या आप जानते है कि आप के बंद किस्मत के दरवाजे आपके घर मे पली बिल्ली खोल सकती है। इतना ही नही इनके पास आपको मालामाल करने की चाबी होती है जाने कैसे।

दरअसल कहा जाता है कि बिल्ली की गर्भनाल इंसान की किस्मत बदल देती है अगर यह आपको मिल जाये तो आपकी भी सोयी किस्मत जग जाएगी और दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करने लगेंगे।अगर आप शोर्टकट में विश्वास रखते हैं तो ये आपके लिए रामबाण तरीका साबित हो सकता है।

लेकिन आपकी कंगाली दूर करने वाली यह चीज़ जल्दी किसी के हाथ नही लगती है। इसके लिए बेहतर होगा कि कि आप अपने घर में ही एक बिल्ली पाल लें और जब वह गर्भवती हो जाए तो उसके प्रसव के समय का ख़ास ध्यान रखें। इस समय में आप बिल्ली के रहने सहने की ऐसी व्यवस्था करें कि वह आपका कमरा छोड़ कर कहीं बाहर ना निकले। ज्यादातर पालतू बिल्लियाँ घर में ही कुर्सियों के नीचे, मेज के नीचे या बेड के नीचे रहना पसंद करती हैं और अपना खाना पीना भी वह अपने मालिक से ही लेती हैं। जिस समय आपकी बिल्ली बच्चों को जन्म दे रही हो, सावधानी से उसकी रखवाली करे।
