हर इंसान को किसी न किसी चीज़ से डर लगता है आपको भी किसी न किसी चीज़ से जरुर डर लगता होगा। किसी को आत्माओं से डर लगता है तो कोई कुत्ते बिल्ली से डर जाता है। कोई ऊचांई से डरता है तो कोई अकेले रहने से। ऐसे में जिन लोगों के दिलों में जब किसी एक चीज़ को लेकर डर बैठ जाता है। उसे फोबिया कहते है और यह फोबिया कई लोगों में इतना बढ़ जाता है कि वह साइकेट्रिक डिस्आर्डर बीमारी के शिकार हो जाते है। ऐसे ही कुछ लोगों को पानी से डर लगता है। कुछ लोग आग से डरते है। तो वहीं कुछ अकेलेपन से डरते है। यह फोबिया इतना बढ़ जाता है कि लोग उनको पागल कहने लगते है। ऐसे में हमारा बॉलीवुड में भी अछुता नहीं है। हमारे बॉलीवुड के स्टार जिन्हें हम हमेशा जीतते देखते है और हम उनको अपना आदर्श मानते है। हमको लगने लगता है कि मानो उन्होने कभी हारना सीखा ही नहीं लेकिन ऐसा नहीं है। पर्दे पर बहादुरी से परफॉरमेंस देने वाले ये सितारे असल जिंदगी में किसी न किसी चीज से डरते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के फोबिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

तनाव का डर, दीपिका ने अपने इंटरव्यू में कई बार यह बात साझा की है कि वह एक बार डिपरेशन में जा चुकी है। उन्हें डिपरेशन से काफी डर लगता है।

बॉलीवुड के चाकलेटी बॉय रणबीर कपूर की कई लड़कियां दिवानी है लेकिन अपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर लड़कियों की तरह कॉकरोच और मकड़ियों से डरते है।



महानायक अमिताभ बच्चन जब विलन से कुक्केबाजी करते है तो सिनेमा हॉल में सीटियां बच जाया करती है। अमिताभ अपनी फिल्मों में किसी से नहीं डरते लेकिन असल में अमिताभ को आंखों में लेंस लगाने का डर लगता है।



