बॉलीवुड में इन दिनों जितने स्टार के फैंस होते है। उतने ही फैंस स्टारकिड के भी होते है। इन दिनों स्टारकिड की पॉपुलारिटी भी कुछ कम नहीं है। स्टारकिड आएं दिन सुर्खियों में रहते है। यहां हम बात कर रहें एश्वर्या और अभिषेक की बेटी अराध्या के बारें में अभी हाल ही में आराध्या का खूबसूरत सा विडियो वायरल हुआ है। जिससे लोग खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।
दरअसल अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन की बेटी इन तीनों से कम सुर्खियों में नहीं रहती है। स्टारकिड होने की वजह से इनके भी काफी फैंन है। जब भी इनकी कोई भी तस्वीर या वीडियों सोशल मीडिया पर साझा होती है। हज़ारो की संख्या में लोग इनकी तस्वीरो और वीडियों को लाइक और शेयर करते है। अभी हाल ही में आराध्या बच्चन अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने स्कूल के फंक्शन में जाते हुए स्पॉट की गई। इस दौरान आराध्या ने एक बहुत डिफ्रेंट और क्यूट सा आउटफिट पहना हुआ था। आराध्या स्कूल में परफॉर्म करने वाली थी और इसके लिए ही उन्होंने ये आउटफिट पहना हुआ था। आराध्या के साथ उनकी ऐश्वर्या भी नजर आ रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी।
आराध्या को इतनी छोटी सी उम्र में अटेंशन मिलने से इनकी मां एश्वर्या काफी खुश रहती है। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछा गया कि क्या छोटे बच्चों को जरूरत से ज्यादा अटेंशन मिलने और आराध्या बच्चन को इस तरह पैपराजी के कैप्चर करने से ऐश्वर्या परेशान होती हैं? तो इस बात पर ऐश्वर्या ने कहा कि ’ये हमारी इंडस्ट्री का एक पात्र है जहां स्टार किड लाइमलाइट में रहते हैं। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाते हैं। ये हमारे चुने हुए जीवन का एक हिस्सा है इसमें नाराजगी कैसी?’