अजगर से लिपटी हुई मिली लाश, पूरा मामला जानकर हैरान हो जायेगे आप
इस दुनिया में हर किसी को कुछ न कुछ शौक होता है। किसी को महंगे कपड़ो का तो किसी को गाड़ी का लेकिन अमेरिका की इस महिला को बड़ा अजीब ही शौक था। जिसने बाद में इसकी जान ले ली। यह मामला अमेरिका के इंडियाना स्टेट का है, यहां 36 साल की एक महिला लॉरा हर्स्ट को सांप पालने का शौक था। उसने अपने घर पर में 140 जहरीले सांप पाल रखे थे।
महिला के इस शौक की वजह से ही इसकी मौत हो गयी। इस महिला की लाश बुधवार को मिली हैरान करने वाली बात है कि इस महिला के लाश से एक आठ फीट लम्बा अजगर लिपटा हुआ था।
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियाना स्टेट पुलिस के प्रवक्ता सर्जेंट किम राइली ने बताया कि महिला के पड़ोस में रहने वाले शेरिफ मुनसन के पास भी सांप की कई प्रजातियों का कलेक्शन है। लॉरा के शरीर में लिपटा अजगर उनके पड़ोसी शेरिफ का है, जब पुलिस वहां पहुंची तो लॉरा की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गले में 8 फीट का अजगर लिपटा था।
अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि लॉरा पर अजगर ने हमला किया और गले में लिपटने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई है।