ये तो सब जानते है कि सलमान खान हर त्यौहार को कितनी धूमधाम से मनाते है। फिर भले ही ईद हो या दीवाली, लेकिन हर खास मौके पर वह पार्टी जरूर करते है। बता दे कि हाल ही में सलमान खान ने प्री दीवाली फेस्टिवल सेलिब्रेट किया था। जी हां दीवाली फेस्टिवल के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन सलमान खान ने बीती रात प्री दीवाली फेस्टिवल मनाया था। इस दौरान सलमान खान इस नयी एक्ट्रेस के साथ पार्टी करने पहुंचे थे।
इस नयी एक्ट्रेस के साथ नजर आएं सलमान खान..
दरअसल फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तैरानी ने बीती रात अपने घर में लेट नाईट प्री दीवाली पार्टी रखी थी। इस पार्टी में शिल्पा कुंद्रा, आयुष शर्मा, राज कुंद्रा, डेजी शाह आदि कई फ़िल्मी सितारे शामिल हुए थे। मगर इन सब के बावजूद जिस जोड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह सलमान खान और उनकी नयी एक्ट्रेस की जोड़ी थी। बता से कि पार्टी में सलमान और उनकी जोड़ीदार एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग के कपड़े पहन रखे थे।
जाने आखिर कौन है वो एक्ट्रेस..
बहरहाल हम यहाँ जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है, उनका नाम सई मांजरेकर है। ऐसे में सलमान और सई जब कैमरे के सामने आएं तो वह दोनों ही खूबसूरत से पोज देने लगे। वैसे जो लोग नहीं जानते, उनकी जानकारी के लिए हम बता दे कि सई असल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी है। जो सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है।
बॉलीवुड सितारों के बच्चो को पहले भी दे चुके है काम..
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सलमान खान ने किसी स्टार किड को अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया हो। जी हां इससे पहले वह आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को भी अपनी फिल्म में काम दे चुके है। बता दे कि दबंग 3 बीस दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। फ़िलहाल तो आप इस नयी एक्ट्रेस के साथ सलमान खान की कुछ चुनिंदा तस्वीरें यहाँ देख सकते है।