भारतीय कप्तान विराट कोहली के आक्रमक अंदाज़ के बारे में तो आप सब जानते है। जब वो मैदान में उतरते है तो अपने बल्ले से ऐसे आक्रमक स्टंट करते है कि पूरी दुनिया दांतो तले उंगलियां दबा लेती है। अपने खेल की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में रहते है। वहीं इस बार जहां रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैदान में छक्के बरसाए तो वहीं कोहली ने अपने जिम में स्टंट करके सुर्खियां बटोर रहे है। उनके जिम के स्टंट की यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे है।
View this post on Instagram
न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर न्यूज़ीलैंड को दबाव में लेने के बाद टीम इंडिया के कैप्टेन आक्रमक विराट कोहली ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से साझा किया है। इस वीडियो में विराट कोहली जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे है। वीडियो में विराट कोहली वर्कआउट के साथ एक स्टंट करते हुए दिख रहे जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है। अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, ‘काम (फिटनेस) में खुद को लगाना एक विकल्प नहीं बल्कि और बेहतर करने के लिए जरुर होनी चाहिए.’
इस स्टंट में विराट कोहली जमीन से एक बॉक्स के ऊपर छलांग लगाते हुए दिख रहे हैं। विराट के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब रिएक्शन मिल रहे है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद से ही विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं। भारत के लिए 2008 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते समय कोहली गोल-मटोल चेहरे वाले एक युवा खिलाड़ी थे, लेकिन अब वह दुनिया से सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है।