
हमारी अच्छी तरक्की के लिए जरुरी है कि हमारे सारे ग्रह हमारे अनुकूल हो। ऐसे में हर इंसान चाहता है कि वह अपने ग्रहों को अपने अनुकूल बना ले ताकि वह हर संभव काम कर सके लेकिन सभी ग्रहों को अनुकूल करना हमारे हाथ में नहीं होता है लेकिन आप चाहे तो ऐसा कर सकते है। ऐसे ज्योतिष बाताते है कि 5 दिन में अगर ये 5 उपाय किए जाएं तो प्रतिकूल ग्रह भी आपके अनुकूल हो जाएगा और आपके बिगड़े काम अपने आप ही बन जाएंगे।

‘अगर आपको ऐसा लग रहा है की आपके घर में लगातार हर चीज़ में नुकसान में हो रहा हो, काम होते-होते रूक जाता है तो आप सबसे पहले यह निश्चित कर ले की कहीं आपके घर में कहीं कोई ख़राब बिजली उपकरण तो नहीं है। ऐसा माना जाता है कि यदि घर में बिजली का कोई खराब सामान का होना बुरे ग्रहों को बुलावा देता है, अगर है तो उसे तत्काल हटा दे या फिर सही करवा लें। अगर कोई भी जातक शनिवार के दिन घर में साफ सफाई करता है या फिर घर से मकड़ी के जाले हटाता है तो उसी क्षण से लक्ष्मी जी का घर में आगमन होने लगता है, साथ ही इस बात का ध्यान रखें की घर में कभी भी शाम को झाडू या पौंछा ना लगाएं, ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है।’