तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय ने एक से बढ़कर एक फ़िल्मो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगो का दिल जीता है| इन्हें लोग खूब पसंद भी करते है| लेकिन जब बात क़ानून की आती है तो कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता| क़ानून सबके लिए बराबर होता है| चलिए हम आपको बताते है की आखिर कानून और विजय का क्या रिश्ता है|
दरअसल टैक्स चोरी के मामले में आयकर अधिकारियों ने विजय से पूछताछ की है| जब विजय अपनी फिल्म मास्टर की शूटिंग कर रहे थे, तभी आयकर अधिकारी विजय से पूछताछ करने के लिए उनके फिल्म के सेट पर ही पहुंच गए। जिसकी वजह से शूटिंग भी काफी देर तक रुकी रही| विजय के अलावा फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन और एजीएस सिनेमा की संपत्ति की भी जांच हुई। दरअसल एजीएस सिनेमा ने ही विजय की फिल्म बिजिल को प्रोड्यूस किया था।इस फिल्म की लागत तकरीबन 180 करोड़ की थी, फिल्म ने रिलीज होने के बाद लगभग 300 करो़ड़ रुपये का बिजनेस किया थी।
Sources: Money recovered from the financer of Tamil actor Vijay during Income Tax Department raids. https://t.co/IBIl5mouYl pic.twitter.com/tbOIX76X3I
— ANI (@ANI) February 6, 2020
सीनियर आयकर अधिकारी का कहना है- कि अभी जांच चल रही है और जो लोग इसमें शामिल हैं उनसे भी पूछताछ जारी है। मीडिया में भी ऐसी काफी खबरें ट्रेंड कर रही है कि जांच के दौरान करोड़ों का कैश पकड़ा गया है। और छानबीन के दौरान हमें कैश के अलााव सोना और बाकी कुछ कीमती चीजें मिली हैं। एक आयकर अधिकारी के मुताबिक, विजय से उनके घर पर रातभर पूछताछ की गयी और इतना ही नहीं विजय के घर की तलाशी भी ली गई थी|
विजय की आने वाली फिल्म मास्टर को बेहद पसंद किया जा रहा है| और इसके पहले भी विजय बिगिल, मार्शल, सरकार, थेरी, काठती, ठुप्पक्की, जिल्ला, बैरावा, पुली, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।