सोनम कपूर शादी के बादल काफी बदल गई और इनका बदलाव अब उनके पिता अनिल कपूर को भी दिखने लगा है। इसलिए उन्होने भी सोनम कपूर के बदलाव को लेकर चर्चा करना शुरु कर दिया है। अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक साल पहले आनंद आहूजा से शादी की, शादी के बाद सोनम लंदन में रह रही है। हालाकि फिल्म के सिलसिले में उनका मुम्बई आना जाना लगा रहता है। शादी के बाद सोनम की जिंदगी में क्या बदलाव आया है, उनके पिता अनिल कपूर ने इसका खुलासा किया।

एक इंटरव्यू में अनिल कपूर से पूछा गया कि शादी के बाद सोनम कपूर घर पर बहुत कम आती हैं तो अनिल कपूर ने कहा कि ‘वह दिवाली बहुत अच्छी थी। हम लंदन में थे और वहां हमने उसके घर पर त्योहार मनाया। दिवाली पर घर पर हमने केवल एक छोटी सी पूजा रखी थी क्योंकि श्रीदेवी ने उसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था।’
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। अनिल कपूर ने आगे कहा कि ‘इस बार, सौभाग्य से, आनंद और सोनम यहां भारत में थे इसलिए हमने एक शानदार पार्टी की। यह सोनम और रिया ने होस्ट किया था, इसलिए उनके सभी दोस्त वहां मौजूद थे। मेरी पत्नी (सुनीता कपूर) बहुत अच्छी होस्ट हैं और मुझे लगता है कि सोनम और रिया ने इसे अपनी मां से सीखा है।’क्या शादी के बाद सोनम कपूर में कोई बदलाव आया है तो अनिल कपूर कहते हैं कि ‘ओह, मैं आपको बता दूं, उसने लंदन में खाना बनाना शुरू कर दिया है। मैंने अभी तक उसके किसी भी व्यंजन को खाया नहीं है लेकिन मैंने सुना है कि वह अच्छा खाना बनाती है। आनंद के साथ सबसे अच्छी चीज ये है कि हम दोस्त की तरह हैं।’