पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटेर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को जब अपने साथियों के मैच फिक्सिंग के मामले का पता चला तो उन्होने कहा कि ‘मैं 21 लोगों के खिलाफ खेल रहा था, 11 विरोधी टीम के और 10 हमारे।’ उन्होने अपने पूर्व साथियों के खिलाफ एक बार फिर से मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं।

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े उतार चढ़ाव देखे गए और कई विवादो में यह क्रिकेट घिरता नजर आया जिसमे से तेज गेंदबाज मुहम्मद आमिर और मुहम्मद आसिफ और बल्लेबाज सलमान बट पर 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध लगना भी शामिल है। इस मामले पर शोएब अख्तर ने बड़ा खुलासा किया है उन्होने ‘रिवाइंड विद समीना पीरजादा’ कार्यक्रम में कहा, ‘मेरा हमेशा से यह विश्वास था कि मैं पाकिस्तान को धोखा नहीं दे सकता। मैं मैच फिक्सिंग नहीं कर सकता, लेकिन मैं मैच फिक्सरों से घिरा हुआ था। मैं 21 खिलाडि़यों के खिलाफ खेल रहा था, 11 विरोधी टीम के और 10 हमारे। कौन जानता है कि कौन मैच फिक्सर था। बहुत अधिक मैच फिक्सिंग होती थी। आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्होंने किन मैचों को फिक्स किया था और यह कैसे होता है।’
