सैफ अली खान अपनी फिल्म तान्हा की सफलता के बाद इन दिनों आपनी आने वाली फिल्म जवानी जानेमन को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। इन दिनों वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में वह एक मार्डन पिता की भुमिका है। एक इंटरव्यू में उन्होने ने अपने और अमृता के रिश्ते को लेकर भी बात की उन्होने अपने प्रोफेशनल रिलेशनशिप जवानी जानेमन के साथ अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकार विचार साक्षा किए। उन्होने अपनी फिल्म के बारे में बताया कि आने वाली जवानी जानेमन एक मार्डन रिश्ते पर आधारित है इसमें आपको एक मार्डन रिलेशनशिप के कई उतार चढ़ाव देखने को मिलेगे जो कई जगह पर आपको इमोशनल तो कई जगह आपको गुदगुदा जाएंगे।
एक फिल्म की सफलता के बाद आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है कि उस सफलता को बरकरार रखना। तान्हा जी की सफलता के बाद सैफ अली भी अपने कंधो पर ऐसी ही जिम्मेदारी महसूस कर रहे है। इसलिए तान्हा जी के बाद वह जी जान से आने वाली फिल्म जवानी जानेमन के लिए के प्रमोशन में लगे हुए है। क्योकि फिल्म मार्डन रिलेशनशिप पर आधारित है इसलिए सैफ अली खान ने आपने उस रिश्ते के बारे में भी बात की जब उनकी उम्र 20 साल की थी। उन्होने पहली बार 16 के बाद अपने और अमृता के रिश्ते को लेकर बाद की.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि ‘तलाक दुनिया की सबसे खराब, वर्स्ट चीज है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं आज भी महसूस करता हूं और विश करता हूं कि जो है उससे कुछ अलग भी हो सकता था। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस बारे में ओके हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगीं। मैं उस वक्त सिर्फ 20 साल का था। आज बहुत बदलाव हैं। आप चाहते हैं कि आपके पेरेंट्स हमेशा साथ रहें, जबकि वह भी दो अलग इंडिविज्वल होते हैं। तो ऐसे में आज हर कोई मॉर्डन रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘किसी भी बच्चे को उसके घर-परिवार और एक सहजता से अलग नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं, पेरेंट्स साथ नहीं होते या बहुत सारी शिकायतें होती हैं। लेकिन इस बीच एक स्टेबल घर और वातावरण बच्चों को मिलना जरूरी है।’