चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया का हाल बेहाल है, हर देश में अफ़रा-तफ़री मची हुई है| सभी देशो की सरकारों की नजर इस वक़्त चीनी नागरिकों पर बनी हुई है, ताकि उन नागरिकों के द्वारा ये वायरस उनके देश में भी न फ़ैल जाए|
वही दूसरी तरफ़ राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे वो भगवान से कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रार्थना करती नज़र आ रही है| इस वीडियो को डालते ही ये तेज़ी से वायरल हो गया|
हम आपको बता दे की कोरोना वायरस पर राखी का ये दूसरा वीडियो है| इससे पहले भी राखी इसपर एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल चुकी है| राखी एकबार फिर अपने दुसरे वीडियो में ड्रामा करती नज़र आ रही है, जिसकी वजह से कई यूजर्स ने उन्हें कुछ सलाह भी दी है|
दरअसल राखी ने अपने इस वीडियो में कहा है की- “ हे परमेश्वर, प्रभु यीशु मसीह, मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं जो इस वायरस से पीड़ित हैं। पूरे देश में ये वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है। इन लोगों को एक सबक मिला है, जानवरों को खाने का, उन्हें ये सब नहीं खाना चाहिए पर हे प्रभु आप इन पापी चीनी लोगों को माफ करो”।
अब बात करते है राखी के पहले पोस्ट किये हुए वीडियो की जिसमे वो कह रही हैं की- “ उन्हें भारत के प्रधानमंत्री ने चाइना भेजा है, ताकि वो वहाँ के लोगो को कोरोना से बचा सके| और साथ ही उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि राखी भारत की एक अकेली लड़की है, जो कोरोना वायरस को खत्म कर सकती है। इसीलिए उन्होंने मुझे चाइना भेजा है। राखी के इस वीडियो को देखकर सभी यूज़र उनका मज़ाक उड़ा रहे है|
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखते ही यूज़र उन्हें तरह-तरह की सलाह देने लगे और वही एक यूज़र ने लिखा की- “ईश्वर तुम्हारे फोन में बैठे हैं क्या, यहां कौन प्रार्थना करता है?
आपको बता दे की ये पहली बार नहीं था, की राखी को इस तरह से ट्रोल किया जा रहा हो, बल्कि इससे पहले भी कई बार वो सोशल मीडिया पर इस तरह के ड्रामे कर चुकि है|