बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पति निक जोनास वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते है। कभी अपनी प्रोफेशनल तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह कपल हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बनाए रखता है। सोशल मीडिया एक्टिव होने की वजह से इनके फैंस को भी इनके बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते है, और वह जो कुछ भी शेयर करते उसका रियेक्शन देने के लिए हमेशा तैयार रहते है।
प्रियंका चोपड़ा निक जोनास ने अभी जल्द ही अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाई है। इस सालगिराह पर दोनों ने अपनी शादी से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की जिसे उनके दोस्तों ने हाथो हाथ लिया और यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तो वही अब यह शादीशुदा कपल जल्द ही अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने की तैयारी कर रहा है।
बहुत जल्द बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास अपने वेंडिग संगीत से इंसपायर होकर एक डांस शो सीरीज तैयार कर रहें है। एमेजॉन स्टूडियोस ने गुरुवार को इसका ऐलान किया कि उनके प्रियंका चोपड़ा जोनास, निक जोनास द्वारा पेश किए जाने वाले उनके संगीत प्रोजेक्ट पर आधारित अनाम डांस प्रतियोगिता सीरीज को हरी झंडी मिल गई है। यह सीरीज भारतीय वैवाहिक परंपरा ‘संगीत’ से प्रेरित है।
इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने बात करते हुए कहा, ‘अपनी शादी की पहली सालगिरह पर हम शादी के संगीत के वीडियो फिर से देख रहे थे, हमारे परिवार और दोस्तों ने उस इवेंट में रौनक ला दी थी, जिसे हम शादी के एक साल बाद भी महसूस कर रहे थे।’ हालांकि सीरीज से संबंधित कास्टिंग की शुरुआत अभी नहीं की हुई है। इसकी शूटिंग भी अगले साल से शुरू की जाएगी।