परिणीती चोपड़ा काफी फेमस नाम बन चुका है, आप सब तो इन्हें जानते ही होंगे| अपनी बेहतरीन फ़िल्मो की वजह से परिणीती आज हर शख्स के दिल में बस चुकी है| इतना ही नहीं इन्हें इनकी खूबसूरती की वजह से भी बेहद पसंद किया जाता है| परिणीती के फ़िल्मो का सफ़र अभी जल्द ही शुरू हुआ है| इसके बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में अपना पैर अच्छे से जमा लिया है|
पर परिणीती की हाल ही में आई फिल्म लोगों को लुभाने में कामयाब नहीं रही| दरअसल परिणीती हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में नजर आई थीं| इससे पहले भी परिणीती सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में नजर आ चुकी हैं, उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था|
ट्रोलिंग का शिकार हुईं परिणीती
आइए आपको बताते है की बॉलीवुड में इतने बड़े मुकाम को हासिल करने के बाद भी आखिर ऐसा क्या हुआ की परिणीती ट्रोल्लिंग का शिकार हुई?
जैसा की आप सब जानते ही होंगे की इन दिनों कोरोना वायरस किस तरह से पूरी दुनिया में फैला हुआ है, इसकी वजह से लोग घरों से निकलने में भी डर रहे है| इसके साथ ही आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक लोग भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाते समय मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं|
दरअसल ये सारा मामला तब शुरू हुआ जब परिणीती भी एयरपोर्ट पर मास्क पहनकर पहुँचीं, और फिर वो मास्क के साथ ही एयरपोर्ट पर अलग अलग पोज में फोटोशूट करवाने लगी| उन्होने काफी तस्वीरे खिंचवाई| इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया, और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुखद, लेकिन मुझे लगता है कि अभी यही हालात हैं| सभी सुरक्षित रहें”. बस फिर क्या था, तस्वीरें शेयर करते ही यूजर्स ने परिणीती को ट्रोल करना शुरू कर दिया|
Sad, but I guess this is the situation now. Stay safe guys. 🤍 #Coronavirus #StaySafe pic.twitter.com/NHAgtMj5H0
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) February 10, 2020
इसपर एक यूजर ने लिखा, “भगवान न करे अगर तुम्हारा कोई सगा-संबंधी मर जाए तो तुम सफ़ेद साड़ी पहनकर उदास चेहरा लिए हुए फोटोशूट कराओगी और उन तस्वीरों को एक सैड कैप्शन के साथ ट्विटर पर पोस्ट करोगी?”. तो एक अन्य यूज़र ने लिखा, “डिअर परिणीती…ये कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है…एक खतरनाक वायरस देश में फैल रहा है वो है डर और असहिष्णुता…क्या उससे बचने के लिए कोई मास्क है?”
God forbid if some of your acquaintance dies, you’ll do a photoshoot with sad face in white saree and upload on twitter with caption Sad, but I guess this is the situation now. Stay safe guys.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) February 10, 2020
वहीं, एक और यूजर ने परिणीती को ट्रोल करते हुए लिखा, “शांत रहो दोस्तों, वह बस उन लोगों से छिप रही है जो जबरिया जोड़ी देखने के बाद उनसे रिफंड मांगने आ रहे हैं”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या इतने गंभीर हालातों में इस तरह का फोटोशूट कराया जाना जरूरी था?”. उनके इस पोस्ट के बाद ट्रोल करने वालों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है| लोग परिणीती के इस हरकत की जमकर निंदा कर रहे हैं|