बिगबॉस 13 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो में दर्शकों को लड़ाई झगड़ा प्यार रोमांस सब कुछ देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि इस शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है। शो की सफलता से खुश होकर इसको चार हफ्ते और बढ़ाने के का फैसला किया है। इस शो में सबको सिद्धार्थ असीम और पारस छाबड़ा लोगों का खूब मनोरंजन कर दिल बहला रहे है। सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला को लोग देख रहे हैं। तो वहीं इसमें असीम रियाज और पारस छाबड़ा का भी नाम शामिल हैं, जिनके मनोरंजन करने के तरीके जनता की जुबान पर हैं।

Jub Meetha #ParasChhabra ki wig udh gyi thi 😝🙆♂️ pic.twitter.com/OjcEWAQfcq
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 29, 2019
पारस छाबड़ा के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैन्स जमकर इसे वायरल कर रहे है और अपनी तरह तरह की राय देकर खूब हँसी ठिठोली कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, अब हमें ये वीडियो देखने के बाद पारस को कहना चाहेंगे कि उन्हें फिजिकल टास्क से दूर ही रहना चाहिए। हमें नहीं पता ये सच है या नहीं, लेकिन ये काफी फनी है।