प्याज की कीमत लगातार आसमान छू रही हैं। आम जनता के साथ ही इसका असर हर अमीर गरीब पर छाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड हमारा कैसे अछूता रह सकता है। बॉलीवुड सेलेब्रेटी पर भी महंगाई और प्याज़ की बढ़ती कीमत का असर पड़ रहा है।

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 4’ में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) ने प्याज (Onion) की महंगाई को लेकर ट्वीट किया है। जो लोगों के बीच मे खूब वायरल हो रहा है।
अपने ट्वीट में डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) ने प्याज (Onion) को महंगा बताते हुए इसका भाव भी बताया है।डॉली बिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “प्याज, प्याज की कीमतें (Onion Price), महंगी, 90 रुपया का एक किलो, प्याज का भाव।” फिलहाल प्याज के दाम को लेकर सियासी मुद्दा भी तेजी से गर्म हो रहा है ।
#onions #OnionPrice #expensive #rs90 nabeh rupiyah kilo pyaz ka bhau #piyaz #PicOfTheDay #ThursdayThoughts pic.twitter.com/2InlJBAk8O
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 28, 2019
प्याज की कीमत का विरोध करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर बिहार विधानसभा पहुंच गए। वहीं, पश्चिम बंगाल कुछ चोरों ने मिलकर सब्जी विक्रेता की दुकान से प्याज चुरा लिए और गल्ले में रखे पैसों को छुआ तक नहीं।
