Miपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सन्यास के कयास लगाए जा रहे है। फिलहाल वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे या फिर वह मैदान पर वापसी करेंगे इस बात का खुलासा अभी तक नही हुआ है। यह सवाल इन दिनों भारतीय क्रिकेट में खूब चर्चा में है। धौनी की वापसी पर कभी टीम के कोच रवि शास्त्री अभी और इंतजार करने की बात कहते हैं तो कभी मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद कहते हैं कि वह धौनी से आगे का सोच रहे हैं। लेकिन वहीं, जब बुधवार को धौनी से उनके इस लंबे आराम पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, “इस पर उनसे जनवरी तक कुछ मत पूछो।”

वहीं धौनी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से जुड़े दो लोगो के ऐतिहासिक लम्हों का भी जिक्र किया जो उन्हें हमेशा याद रहेंगे। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था। इसके बाद से वह करीब चार महीने से ब्रेक पर हैं।
विकेट कीपर बल्लेबाज धौनी ने कहा, “साल 2007 में विश्व टी-20 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली उनकी टीम का शानदार स्वागत जैसे क्षण उनके दिल के बेहद करीब हैं।” दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे धौनी की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 विश्व कप जीता था, जबकि इसके बाद उनके नेतृत्व में अपनी सरजमीं पर 2011 में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।

