क्या आप भी परेशान है पेट्रोल के बढ़ते दाम से तो चलाएं यह कार
आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। लोग इसकी बढ़ती कीमतों से बेहद परेशान है। ऐसे में लोग ऐसी गाड़ी चाहते है जिसमे इसका झंझट ही न हो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है तो अब वह दिन दूर नहीं जब हमारे पास पेट्रोल डीजल के अलावा भी कोई विकल्प मौजूद होगा जैसे की लाइट या फिर पानी। अब आप सोच रहे होगे की लाइट तक तो ठीक है लेकिन पानी से कोई गाड़ी कैसे चल सकती है तो चालिए आपको हम ऐसी ही एक कार के बारे बताने जा रहे है। जो पानी से चलती है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह अद्भुत खोज मध्य प्रदेश के मोहम्मद रईस मकरानी ने की है| रईस ने सिर्फ 12वी कक्षा तक पढ़ाई की है और पेशे से एक मौलाना है। उन्होने पांच साल में एक ऐसी गाड़ी बना डाली जिसको चलाने के लिए आपको पेट्रोल डीजल यह लाइट की नहीं बल्कि पानी की जरुरत पड़ेगी। आइये जानते है रईस ने यह अनोखी खोज कब और कैसे की।
रईस मकरानी ने जो कार डिजाइन की वह पानी और कैल्शियम कार्बाइड पर चलती है| कैल्शियम कार्बाइड एक रासायनिक यौगिक है जो मुख्य रूप से एसिटिलीन और कैल्शियम साइनामाइड के उत्पादन में औद्योगिक रूप से उपयोग किया जाता है। जब कैल्शियम कार्बाइड की प्रतिक्रिया पानी के साथ होती है तो यह एसिटिलीन गैस बनती है जिससे यह नई डिज़ाइन वाली कार चलती है| एसिटिलीन गैस गाड़ियों में डलने वाली LPG और CNG की जगह ले सकती है पर यह अत्यंत ज्वलनशील गैस है लेकिन बिना किसी संचालन या मैकेनिकल सपोर्ट के रईस जी ने इस ताकतवर गैस को काबू करकर इस गैस को ईंधन की तरह काम में लिया|
2012 में उन्होंने अपनी मारुती 800 को बदल दिया ऐसी गाड़ी में जो की पानी, कैल्शियम कार्बाइड से चलती है| इस गाड़ी में 796cc का इंजन है| इस गाड़ी की टॉप स्पीड 50 -60 km/hr है| इसमें पेट्रोल के मुकाबले आधा खर्चा आता है| 25kg पानी और 4 kg कैल्शियम कार्बाइड में यह गाड़ी 60 km तक चल सकती है| इस कार को बनने में में 7 लाख रूपए की लागत आई| इस खोज के लिए रईस को दुबई, चीन की कंपनियों ने भी से भी ऑफर मिला है| लेकिन उन्होंने सारे ऑफर को मना कर दिया| रईस का दिमाग सिर्फ यही नहीं रुका वह अपनी गाड़ी मोबाइल से भी संचालित कर लेते है| उन्होंने गाड़ी में एक ऐसा मोटर लगया है जिसे वह मोबाइल नेटवर्क की आवृत्ति(frequency) से चलाते है।