शातिर पति ने फोटो से पकड़ा पत्नी का धोखा
खुशी खुशी पति के लिए खींचा फोटो, फोटो देखते ही पति ने दिया तलाक
सोशल मीडिया कौन कब वायरल हो जाएं कुछ पता नहीं चलता है। आजकल सोशल मीडिया पर एक महिला की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यह महिला फोटो में अकेली दिख रही है और उसने वाइट टॉप और ब्लू शोट्स पहन रखा है जिसमे महिला के बाल खुले हुए है। दावा किया जा रहा इस फोटो को महिला ने अपने पति को भेजने के लिए खींचा था, लेकिन पति का दिमाग फोटो देखते ही खराब हो गया और उसने महिला को तलाक मांग लिया।
हालाकि यह मामला कहां का इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बताते चलते है कि महिला अपने ऑफिशियल काम से कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी। महिला ने जाने के कुछ देर बाद ही अपने पति को होटल रूम से अपनी एक सेल्फी क्लिक कर सेंड किया।
पति ने जब फोटो देखी तो उसने कुछ और फोटो सेंड करने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही महिला ने अपनी दूसरी फोटो सेंड की, तो पति ने अपना आपा खो बैठा दरसल फोटो को करीब से देखने के बाद पति का शक हो गया कि महिला के साथ कोई आदमी भी कमरे में है। उसने होटल में फोन कर इस बात को कंफर्म किया कि उस रूम में दो लोग स्टे कर रहे हैं। इसके बाद पति ने डाइवोर्स फाइल कर दिया।