सिर्फ संग इवेंट में पहुँची इस बोल्ड अंदाज से हिल गए लोग
बॉलीवुड के छोटे नवाब और उनकी बेगम करीना कपूर हमेशा ही सुर्ख़ियो में रहते है। फिर काफी वक़्त के बाद दोनों की अलग अलग फिल्मों में वापसी के बाद लोगों ने सैफ और करीना पर खूब प्यार लुटाया है। जहां करीना की गुड़ न्यूज़ सुर्ख़ियो में रही तो वहीं सैफ की तन्हा जी ने भी खूब प्यार बटोरा। लेकिन बाद प्रोफेशनल हो या पर्सनल खान की पूरी फैमिली सुर्ख़ियो में रहती है। अभी हाल ही में करीना ने एक इवेंट में बोल्ड टॉप क्या पहना लोगों की नज़रे वही ठहर गई। और देखते ही देखते करीना और सैफ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होकर चलने लगी।
वैसे करीना का फैशन सेंस कमाल का है। उनकी यह खास अदा है कि वो बोल्ड ड्रेस को भी बहुत ही शालीनता के पहनती और कैरी करती हैं जिसकी वजह से वह हर किसी की नज़र उनपर ठहर जाती है। और ऐसा ही मुम्बई के एक इवेंट में हुआ जहां सैफ अली खान संग पहुंची करीना कपूर ने बहुत ही स्टाइलिश लेकिन एलिगेंट ड्रेस पहनी हुई थी। उनके इस बोल्ड लुक पर सब फिदा हो गए। आप भी वीडियो और तस्वीरे में देख सकते है कि कितनी शालीनता के साथ करीना कपूर खान ने यह बोल्ड ड्रेस कैरी किया हुआ है।
वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना ने लेपर्ड प्रिंट के ब्लेजर के साथ पारदर्शी टॉप पहन रखा है जिसमें काले रंग की ब्रा जुड़ी हुई है और उसके साथ उन्होंने काले रंग का वेलवेट का ट्राउजर कैरी किया है। उनका ये लुक खूबसूरत के साथ ही स्टाइलिश भी नजर आ रहा है। वहीं मेकअप में करीना कपूर ने कोहल आई मेकअप के साथ ही न्यूड लिप्स रखे हुए है।साथ ही पिंक ब्लश और हल्के वेवी हेयर उनके लुक को पूरा कर रहे है। ब्लैक स्ट्रैपी हील्स के साथ ही करीना का लुक जबरदस्त लग रहा है। वहीं उनके साथ मौजूद उनके पति सैफ नीले रंग के सूट के साथ काले रंग की शर्ट पहने हुए खूब हैंडसम लग रहे है।