शाहरुख खान ने मुलाकात कर दुआ लिपा का किया स्वागत
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ट्विटर पर दुआ लिपा के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसको इनके फैंस खूब पसंद कर रहे और लाइक कमेंट के साथ ये तस्वीर सुर्खियों में बनी हुई है।
इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचीं। यहां उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात की। शाहरुख ने उनके भारत आने पर उनसे मुलाकात कर न सिर्फ उनका भव्य स्वागत किया बल्कि इस मुलाकात की ट्विटर पर फोटो भी शेयर किया जिससे उनके फैन्स खूब वायरल कर रहे है।
शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “नए नियमों से जीने का फैसला। इसे दुआ लिपा के सिवाय और किससे बेहतर तरीके से सीखा जा सकता है। क्या आकर्षक और खूबसूरत युवा महिला है और उसकी आवाज। आज रात के कॉन्सर्ट के लिए उसे मेरा ढेर सारा प्यार। दुआ अगर हो सके तो वह स्टेप करने की कोशिश करना, जो मैंने स्टेज पर तुम्हे सिखाई थी।”
दुआ लिपा को बी द वन’ और ‘न्यू रूल्स’ जैसे सिंगल्स के के लिए दुनिया मे बेहद पॉपुलर है। उनका पहला गाना 2015 में न्यू लव रिलीज हुआ जिसने दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोरी। 24 साल की दुआ लंदन बेस्ड सॉन्ग राइटर और सिंगर हैं। दुआ लिपा इससे पहले भी भारत आ चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में ब्वॉयफ्रेंड इसाक क्रू के साथ वेकेशन मनाने भारत आई थीं। तब वे राजस्थान (जयपुर, जोधपुर), केरल और गोवा घूमने गई थीं। मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा को याद करते हुए एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर लिखा है, “पिछले साल जयपुर में साड़ी पहनना सीखा था। आज मुंबई में खुद को पाकर बहुत खुश हूं।”
Please follow and like us: