शादी का दिन हर इंसान की ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होता है| और इस दिन का इंतज़ार सब करते है| ऐसे में ज़रा सोचिये की अगर आपकी नयी नयी शादी हुई हो और उसके कुछ दिनो बाद आपको पता चले की जिस दुल्हन से आपने शादी रचाई वो महिला नहीं बल्कि आदमी है तो आपको कैसा लगेगा?
ज़ाहिर सी बात है आपके पैरो के नीचे से तो ज़मीन ही खिसक जाएगी| ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना अफ़्रीकी देश युगांडा से सामने आई है| जहाँ मोहम्मद मुटुंबा नाम के इमाम ने नबूकीरा नाम की एक कथित महिला संग शादी रचाई थी, पर शादी के कुछ दिनों बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे| दरअसल इमाम को 2 हफ्ते बाद पता चला की उसने जिस महिला से शादी की थी वो तो असल में महिला ही नहीं थी बल्कि महिला के भेष में आदमी था|
इमाम मुटुंबा ने बताया कि एक दिन मुझे मस्जिद में एक हिजाब पहने महिला दिखाई दी और मैं भी पिछले काफी दिनों से शादी करने के लिए एक दुल्हन की तलाश में था| पहली ही नज़र में मुझे वो बेहद पसंद आ गयी, तो मैंने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया| उसने ये प्रपोजल स्वीकार कर लिया और हम दोनों ने शादी रचा ली|
आखिर इमाम को शादी के दो हफ्ते बाद ही इसका क्यों पता चला? उसने ऐसे कैसे एक नकली दुल्हन से शादी कर ली? इन सभी सवालों का जवाब आइए विस्तार से जानते हैं|
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल इमाम की दुल्हन ने उसे शादी के बाद बताया की वो अभी मासिक धर्म से गुज़र रही है इसीलिए वो अभी शारीरिक सम्बन्ध नहीं बना सकती और इमाम ने भी उसकी बात मान ली| फिर एक दिन इमाम के पड़ोसी ने उनकी दुल्हन को कुछ सामान चोरी करते हुए देख लिया और इसकी शिकायत पुलिस में कर दी| जब पुलिस इमाम के घर तलाशी लेने आई, तो एक महिला पुलिस ने इमाम की दुल्हन की तलाशी ली| बस इसी तलाशी के दौरान महिला पुलिस को ये बात पता चली कि ये महिला असल में एक आदमी हैं| इस खुलासे से इमाम साहब के तो होश ही उड़ गए|
फिलहाल दुल्हन बना वो आदमी चोरी और धोखाधड़ी के जुर्म में जेल में है| घटना बेहद चौंकाने वाली थी| इमाम साहब इस घटना से सदमे में आ गए है और यह होना लाज़मी भी है अगर आपकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन ही आपके लिए मनहूस बन जाए तो शायद आपके लिए भी ये आसान नहीं होगा|