एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक ने अपने मंगेतर हार्दिक पंड्या के साथ बीच पर एक खूबसूरत और हॉट अंदाज में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। इस फोटो को तेजी से लोग वायरल कर रहे है। फोटो में नताशा काले रंग की मोनोकिनी में हार्दिक पंड्या के साथ हॉट लुक देती नज़र आ रही है।
नच बलिए 9 से सुर्खियों में आई नताशा स्टैनकोविक एक बार फिर से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इन सुर्खियों में रहने की वजह उनकी सगाई है। एक जनवरी को हार्दिक पंड्या के साथ गुपचुप सगाई कर सबको चौका दिया। हार्दिक पाड्या और नताशा स्टैनकोविक ने इसकी जानकारी अपनी फैंस को सगाई की वीडियों और फोटो इंस्टा पर शेयर कर दी। संगाई के बाद से वह दोनो एक साथ क्वालिटी टाइम साथ में स्पेंड करते नज़र आ रहे है। हाल ही में दोनो ने एक खूबसूरत सी फोटो एक साथ शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में दोनों लोग स्टाइलिश बीचवियर में दिख रहे हैं। जिसमें नताशा काले रंग की मोनोकिनी में बेहद बोल्ड नज़र आ रही हैं, वहीं हार्दिक काले रंग के शॉर्ट्स में सुपर कूल दिख रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक क्रूज पर नताशा को प्रपोज किया था। 1 जनवरी को सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसके पहले नताशा स्टैनकोविक ने अपने पूर्व प्रेमी अली गोनी के साथ नच बलिए 9 में भाग ले चुकी है वहीं से यह सुर्खियों में आई। लेकिन दोनो ही शो को जीतने में कामयाब नहीं हुए थे।