भारत में बॉलीवुड सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। जहां न जाने हर साल कितनी फिल्म बनती जो हमे हंसाती और गुदगुदाती है। जिसमें कुछ रिलीज होती है तो कुछ रिलीज ही नहीं हो पाती है तो कुछ फ्लाप हो जाती है। वहीं बालीवुड के आलावा साउथ इंडियन सिनेमा, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओ की फिल्मों का भी लोगों में काफ क्रेज है।
बालीवुड और टॉलीवुड को अगर छोड़ दे तो कई ऐसे सिनेमा है जिसमें बीग्रेड फिल्म बनाने का धंधा संभाल रखा है। जैसे भोजपुरी, मराठी आदि सिनेमा जो अलग अलग राज्यों से जुड़ी होती है। इन फिल्मों के नाम ही ऐसी डबल मीनिंग तरीके से रखे जाते है जिससे लोग इसके नाम सुनकर ही सिनेमा हॉल की तरफ निकल पड़ते है। तो आइएं आपको बताते है कुछ ऐसी फिल्मों के नाम जिसे आपक सुनकर सोचते होग कि आखिर इन फिल्मों के नाम रखता कौन है।
1. बीवी तुम्हारी बच्चे हमारे

2. प्यार की चीख

3. घर में हो साली तो पूरी साल दिवाली

4. अंधेरे रात में दीया तेरे हाथ में

5. एक से मेरा क्या होगा

6. जवानी की कुर्बानी

7. तंबू में बंबू

8. एक एक का काट दूंगी
