तुलसी का पौधा तो आपको हर घर में मिल जायेगा क्योंकि यह घर से सभी नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है| और उसे सकारात्मक ऊर्जा एवं सोच से भर देता है| जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह कभी लड़ाई-झगडे नहीं होते बल्कि ख़ुशियाँ ही रहती है| पर क्या आप जानते है की तुलसी के जितने फायदे है उतने ही नुकसान भी है| तो आइये जानते है किस प्रकार की तुलसी घर में लगाना हो सकता है नुक़सानदेह…
पिली तुलसी
आपने बहुत बार देखा होगा की तुलसी की पत्तियां पूरी तरह से सूख जाती हैं और उसके पत्ते पीले या काले पड़ जाते हैं| इससे घर में नेगेटिव उर्जा बढ़ने लगती हैं| तो यदि आपके घर में रखी तुलसी के पत्ते भी इसी तरह पीले पड़ने लगे हो तो उसे अपने घर से तुरंत हटा दे या आप पीले पत्तों को पौधे से अलग कर दे|
सूखी तुलसी
सूखी हुई तुलसी आपके घर पे बहुत बुरा प्रभाव डालती है इसीलिए अगर आपके घर में रखी तुलसी सूख गयी है हैं तो ये दरिद्रता के आने का संकेत होता हैं| ऐसी तुलसी को घर में नहीं रखना चाहिए|
अधिक मंजरी वाली तुलसी
आपको अपने घर में ज्यादा मंजरी वाली तुलसी रखने से बचना चाहिए| यदि आपके घर में अधिक मंजरी वाली तुलसी हैं तो आपको उसे हटाकर घर में दूसरी तुलसी लगा लेना चाहिए| वास्तुशास्त्र के मुताबिक जिस तुलसी में ज्यादा मंजरी होती हैं| तो आपके घर में सदा कष्ट बने रहेंगे|.
ऐसी तुलसी भी ना रखे
यदि आपके घर में रखी तुलसी के पास किसी की जान गई हो तो उस तुलसी को विसर्जित कर, घर में नई तुलसी लगा देना चाहिए|
तुलसी के पत्तो का झड़ना
यदि आपके घर में रखी तुलसी के पत्ते लगातार झड रहे है तो ऐसी तुलसी भी घर में नहीं रखना चाहिए| यदि आप उन झड़ते हुए पत्तों का निवारण नही कर पा रहे हो तो पूरी तुलसी को ही बदल देना चाहिए|
Valentine Week: जानिए किसे देना चाहिए किस रंग का गुलाब
जैसा की आप सब जानते ही होंगे वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है| ये प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बेहद ख़ास दिन होते है| और प्रेमी-प्रेमिका इन दिनों अपने-अपने पार्टनर को खुश करने के लिए प्लान बनाते हैं| वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक होता है, जिनमे अलग अलग तरह के कई दिन मनाये जाते है पर इसकी शुरुआत रोज़ डे से होती है| इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर अपना प्यार ज़ाहिर करते है|
ऐसे में कई बार आपके साथ भी ये होता होगा जब आप कंफ्यूज हो जाते है की आखिर हमें किस रंग का गुलाब देना चाहिए| क्योंकि वैलेंटाइन वीक के दौरान आपको मार्केट सभी रंग के फूल देखने को मिलते हैं| तो आइये हम आपको बताते है की वैलेंटाइन डे में किस रंग का गुलाब किसे देना चाहिए|
लाल गुलाब
लाल रंग का गुलाब तो प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद ख़ास होता है| अक्सर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को लाल गुलाब ही देते है क्योंकि इसे प्यार का प्रतीक माना जाता है| तो अगर आप अपने प्यार का इज़हार करने जा रहे हैं तो यह गुलाब आपके लिए सबसे बेस्ट होगा|
पीला गुलाब
जिस तरह लाल रंग का गुलाब प्यार का इज़हार करने के लिए दिया जाता है उसी तरह पीले रंग के गुलाब का भी अपना महत्त्व होता है| इसे दोस्ती का प्रतीक माना जाता है| यदि आपने नयी-नयी दोस्ती की है तो आप अपनी दोस्ती को और गहरा बनाने के लिए पीले रंग का गुलाब दे सकते है|
गुलाबी गुलाब
लाल और पीले रंग के गुलाब की तरह गुलाबी गुलाब का भी अपना महत्त्व है| इसका उपयोग आप किसी को धन्यवाद करने के लिए कर सकते है| और यदि आप किसी से इम्प्रेस है तो भी आप उसे गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते है|
सफेद गुलाब
जैसा की आप सभी जानते है की सफ़ेद रंग को शांति और एकता का प्रतीक माना जाता है और यही कारण है की सफ़ेद रंग के गुलाब को शांति बनाये रखने के लिए एक बेहद अच्छा तरीका माना जाता है है|