बॉलीवुड में बेहद कम समय में दिशा पटानी ने अपनी अलग पहचान स्थापित कर ली है. उनकी क्यूटनेस और बोल्ड अंदाज़ पर लाखों लोग फ़िदा हैं. वह हाल ही में आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म “मलंग” में नज़र आई थी. वहीँ जल्द ही वह फिल्म “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” में दिखाई देने वाली है. इसके इलावा वह एकता कपूर के प्रोजेक्ट “के टीना” का भी हिस्सा बनने जा रही हैं. यह तो बात थी दिशा के वर्कफ्रंट की आईये अब जानते हैं दिशा के कुछ लेटेस्ट फोटोशूट के बारे में.
बता दें कि कोरोना काल में अधिकतर बॉलीवुड सेलेब्स घर पर ही क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन दिशा को खाली बैठना पसंद नहीं है. शायद यही वजह है जो वह इस महामारी में भी काम कर रही है. हाल ही में उन्होंने होम फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में दिशा का स्टाइलिश लुक बेहद आकर्षक रहा. इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं.
दिशा पटानी की फैन्स फॉलोविंग की बात की जाए तो लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में उनकी टाइगर श्रॉफ की बहन के साथ कुछ विडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
दिशा कभी काम से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करती हैं. इसीलिए तो वह कोरोना काल में भी सेफ्टी रूल्स फॉलो करके होम फोटोशूट करवा रही हैं. उनका यह स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वह आए दिन किसी न किसी मैगजीन या ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाती ही रहती हैं.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दिशा पटानी दिखने में काफी खूबसूरत हैं और किसी भी अवतार में कहर ढाती हैं. वह अपने लुक्स में खुद को अच्छे से ढालने के लिए हर मुमकिन प्रयास करती हैं. हाल ही में उन्होंने जो फोटोशूट करवाया है उसमे उन्होंने डेनिम जैकेट पहनी है. नीले रंग की एसिड-वाश डेनिम जैकेट के साथ ब्लू शॉर्ट्स उन पर सोने पर सुहागे वाला काम कर रहे हैं.
ब्लू कलर में थोडा तड़का लगाने के लिए दिशा ने ओरेंज रंग के इनरवियर को कैरी किया है. इस रंग में उनकी बॉडी का कलर परफेक्ट दिखाई दे रहा है.
वहीँ डेनिम लुक में और जान डालने के लिए दिशा ने अपनी आँखों पर येलो रंग का शैडोओवर किया है. साथ ही उनकी ब्राउन आँखों पर लगा मस्कारा काफी खूबसूरत लग रहा है. लिप्स पर हलकी ग्लॉसी लिपस्टिक का कलर उन पर काफी सूट कर रहा है.
दिशा के इस सिंपल मेकओवर के साथ उनके खुले ब्राउन बाल काफी आकर्षक लग रहे हैं. जोकि उन्हें ओवरआल परफेक्ट लुक्स दे रहे हैं.