क्रिकेट के दीवानों और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले काफी टाइम से क्रिकेट की दुनिया से गायब हो लेकिन वो सुर्खियों में हमेशा ही बने रहते है। फिलहाल इन दिनों वो अपनी फैमिली के साथ हिल स्टेशन में वक़्त बिता रहे है। लेकिन क्रिकेट से लंबी दूरी बना लेने के बाद लोग इनके संयास के कयास कब से लगा रहे थे। लेकिन धोनी ने इन अटकलों पर जनवरी के बाद बात करने को कहकर ताल दिया था और लगभग आधी जनवरी गुजर चुकी है ऐसे में अब सुनने में आ रहा है धोनी वन डे हमेशा के लिए अलविदा कह सकते है।
ये बड़ा खुलासा भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ‘पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसे संकेत दिए कि वो वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मुझे लगता है कि उनकी उम्र में बस वो टी-20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वो खुद को कभी टीम पर थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वो खेलना जारी नहीं रख सकते तो टेस्ट क्रिकेट की तरह की कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। धोनी अगर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वो इस प्रारूप में खेलना जारी रख सकते हैं।’
वैसे धोनी ने अपना आखिरी वन-डे मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से धोनी ने क्रिकेट से दूरी बना रखी हैं, तब से लगातार उनके संयास को चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन फिलहाल धोनी ने इस बारे में अभी तक कोई प्रतिकिर्या नहीं दी है।