बीते कई दिनों से चीन द्वारा भारत की ज़मीन पर कब्जे और बॉर्डर लाइन का उल्लंघन को लेकर संघर्ष चल रहा है।
जिसके फलस्वरूप दोनों देशों के सैनिकों के बीच लड़ाई हुई जिसके चलते भारत के लगभर 20 जवान शहीद हो गए और चीन के बहुत सैनिक मौत के घाट उतार दिए गए।
यह लड़ाई यही नही थमी, भारत ने इसका मुहतोड़ जवाब देने की ठानी और चीनी को अर्थिं स्तर पर कमजोर करने के लिए चीन द्वारा देश मे चलाई जा रही 59 mobile apps को बैन कर दिया गया। फर देश के प्रधान मंत्री द्वारा चीन को विस्तार करण की नीति पर चलने वाला देश बताया जिससे चीन पूरी तरह तिलमिला गया।
भारत की देखी देखा अमेरिका ने भी चीन की 59 apps को बैन करने का ऐलान कर दिया और भारत के साथ लड़ाई में खड़े रहने का आश्वासन दे डाला, और यही नही भारत के साथ चीन के खिलाफ और भी देश खड़े हो गए जिससे चीन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने लगा और चीन घुटने तेने को मजबूर हो गया।
इंडियन टुडे में छपी खबर के अनुसार गलवां घाटी में चीन की सेना लगभग 1 से 2 किलोमीटर पीछे हटी है और अपने बाकी पोस्ट्स भी हटा लिए हैं।
आर्थिक तौर पर चीन को कमज़ोर कर के ही इसकी कमर तोड़ी जा सकती है।