बॉलीवुड और इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री टैलेंटेड लोगों से भरी पड़ी है। इतने सालों में हमने एक से एक एक्टर्स की एक्टिंग का लोहा माना। कोई विलन तो कोई हीरो तो कोई कुछ। लेकिन सब मे जिन्होंने सबसे ज़्यादा छाप छोड़ी वो थे हमारे कॉमेडियन्स एक से एक हास्य कलाकार जिनने देख कर ही किसी के भी चहरे पर मुस्कान आ जाए, किसी भी भी हसी छूट जाए। ऐसे कलाकार भी रहे हैं।
अगर बात करें ऐसे बड़े हीरो हेरोइनों जिन्होंने अपने दम पर अपार दौलत कमाई, इनमे बहुत से नाम शामिल हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे कॉमेडियन्स की जिन्होंने लोगो को हसा-हसा कर करोड़ो रूपये अंदर किये। आइये जानते है।
बॉलीवुड के सबसे अमीर कॉमेडियन्स जिन्होंने ने कमाई अकूत दौलत
1. परेश रावल
परेश रावल देश के दिग्गज अभनेताओं में से एक हैं, सिर्फ कॉमेडी ही नही अगर इनकी पुरानी फिल्मे देखी जाएं तो इनकी एक्टिंग की स्किल्स देखने लायक होती थी। परेश की फ़िल्म फिर हेरा फेरी देश की सबसे ज़्यादा देखी जाने फिल्मो में से एक बानी और बहुत सराहा भी गया। परेश की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ है।
2. जॉनी लीवर
कॉमेडी का नाम आये और जॉनी का ज़िक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है। जॉनी ने 300 से भी ज़्यादा फिल्मो में काम किया, एक जमाना था जब जॉनी लगभर हर फिल्म में बतौर कॉमेडियन नज़र आते थे, इनके बिना फ़िल्म अधूरी ही मानी जाती थी। जॉनी लगभर हर बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। जॉनी के पास लगभग 200 करोड से भी ज़्यादा की संपत्ति है।
3. शक्ति कपूर
शक्ति कपूर ने अपने कैरियर में सैकड़ों फिल्मे करी, किसी मे विलेन, किसी मे हीरो तो किसी मे कॉमेडियन। हर किरदार में ऐसे सेट होते थे मानो ये किरदार उन्ही के लिए बना हो। शक्ति कपूर लगभग 300 करोड़ के मालिक हैं।
4. कपिल शर्मा
कॉमेडी का नाम आये और कपिल शर्मा का ज़िक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है। आज की तारीख में कपिल शर्मा कॉमेडी का दूसरा नाम ही बन चुके हैं। दुनिए भर के लोग कपिल की कॉमेडी की तारीफ करते नही थकते। एक कॉमेडी रियलिटी शो से एंट्री करने वाले कपिल ने बॉलीवुड तक सफर तय किया। कपिल के पास बड़ी बड़ी गाड़ियाँ, बंगले और सब कुछ है। इन्होंने लगभग 170 करोड रुपये कमाये।
और पढ़ें:- प्रेग्नेंट थीं मलाइका फिर भी लगाती रहीं ठुमके, खोला पूरा राज़