मेकअप के साथ ही नहीं मेकअप के बाद भी है चढ़ा रहता है इन अभिनेत्रियों पर खूबसूरती को जादू
मेकअप हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है और बात जब टीवी अभिनेत्रियों को हो तो यह कहा जाता है कि इनको बिना मेकअप देखा ही नहीं जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है टीवी की कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जिन्हें मेकअप भी देखा जा सकता है वह जितनी सुन्दर मेकअप के साथ नज़र आती है। उतनी ही क्यूट वह मेकअप के बिना भी दिखती है। तो आइए आपको ऐसी ही पांच टीवी की हसीनाओं से मिलवाते है जो बिना मेकअप के भी सुन्दर दिखती है।
निया शर्मा


इस लिस्ट में पहला नाम नेहा शर्मा आता है, जमाई राजा और एक हज़ारों में मेरी बहना है से घर घर मशहूर हुई नेहा शर्मा को आज कौन नहीं जानता है। नेहा की खूबसूरती के लोग है और वह टीवी की हॉट अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। वहीं एशिया की यह दूसरी सबसे हॉट महिला में इनकी गिनती की जाती है। आप तस्वीर में देख सकते है कि नेहा जितनी खूबसूरत ऑन स्क्रीन मेकअप के साथ दिखती है उतनी ही हॉट और खूबसूरत वह बिना मेकअप के भी नज़र आती है।
जेनिफर विंगेट


अब बारी आती है टीवी की हाईएस्ट पेड एक्टर जेनिफर विंगेट की इनकी खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता है, हर इंसान इनकी खूबसूरती का दिवाना है। जेनिफर छोटे पर्दे की सबसे महंगी हसीनाओं में शुमार की जाती है, और क्यों न हो उनका शो बेहद और बेपनाह दोनों में इनकी खूबसूरती का चादू खूब चला और शों को बुलंदियों पर पहुंच गया। जितनी खूबसूरत यह मेकअप में नज़र आती है उतनी ही खूबसूरत यह मेकअप के बिना भी लगती है।
हिना खान


यह रिश्ता क्या कहलाता कि एक्ट्रेस हिना खान को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। उन्होने एक रिश्ता क्या कहलाता से बिगबॉस और कसौटी जिन्दगी की 2 में अपनी खूबसूरती लोगों का खूब दिल जीता। आप उनकी इस तस्वीर में देख सकते है कि वह बिना मेंकअप के भी हॉट और खूबसूरत लगती है।
एरिका फ़र्नांडिज


एरिका फर्नांडिज कसौटी जिन्दगी की 2 में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस को कोई कैसे भूल सकता है। ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सीरियल से लोगों का दिल जीतने वाली एरिका बिना मेकअप भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इनकी खूबसूरत आप इस तस्वीर में देख सकते है।
सृति झा


कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा को आज कौन नहीं जानता है यह वह एक्ट्रेस है जिसने लाइफ ओके के मशहूर सीरियल सौभाग्यवती भव में भी खूब सुर्खिया बटोरी थी। वैसे प्रज्ञा के नाम से सुर्खिया बटोरने वाली सृति झा टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. वह मेकअप के साथ और मेकअप के बिना दोनें में ही बहुत खूबसूरत दिखती हैं।