

चींटी की बात की जाएं तो हम हमेशा उससे बचने की कोशिश करते है। घर या किचन में हर समान चींटी की पहुँच से दूर रखते है। लेकिन ऐसी चींटी कौन पालना नहीं चाहेगा जो आपको मालामाल, जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही चींटी छाई हुई है। जिसने अपने मालिक को मालामाल कर दिया। पूरा वाकिया जानकर हैरान रह जाएंगे आप।
चीटियां जहां कहीं शक्कर या मीठी चीज़ देखती है वहां आ जाती और एकएक करके उसे ले जाती है लेकिन यह चींटी तो हीरा ही लोगों की आंखों के सामने से उठा ले गई। सोशल मीडिया पर लोग इसे चोर चींटी और करोड़पति चींटी भी बोल रहे है।
दरअसल, यह घटना सूरत की हैं जहां पर एक चींटी के हीरा चोरी करने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस चींटी ने जो हीरा चुराया था। वो हीरा मालिक को दे दिय गया है या नहीं।
सूरत की एक फैक्ट्री से इस चींटी ने उस वक़्त हीरा चोरी किया जिस वक्त वहां मज़दूर काम कर रहे थे। तभी एक मज़दूर की नज़र इस चींटी पर पड़ी। तभी अचानक एक कारीगर की नजर इसपर पड़ी और उसने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस चींटी को करोड़पति चींटी का नाम दिया हैं।