ज्योतिष के अनुसार साल का हर महीना
हमारे लिए नई खुशियां लेकर आता है। जिसमे हमे नई उम्मीदे होती है। जुलाई साल 2019 के राशिफल अनुसार शनि से प्रभावित ऐसी 2 राशियां हैं जिससे संबंध रखने वाले जातकों का समय अच्छा है। ज्योतिष शास्त्र में शनि से प्रभावित 2 राशियों के विषय में कहा गया है। वैसे तो सभी बारह राशियों पर शनि का प्रभाव रहता ही है। लेकिन चार राशियां ऐसी हैं जिसे शनि की दशा विशेष प्रभावित करती है। ज्योतिष के अनुसार शनि से प्रभवित इन चार राशियों के जातकों पर शनि की विशेष कृपा होने वाली है। तो आइये जानते है इन 2 राशियों के बारे में
कुम्भ राशि वालों
आज प्यार पाने और प्यार देने का दिन है। बिना सोचे-समझे कोई काम न करें। आज घरवालों की राय जरुर लें फायदा होगा। ऑफिस में आज अधिक काम होने की वजह से आप व्यस्त रहेंगे। आज किसी के साथ कोई वाद-विवाद न करें। आर्थिक स्थिति में हानि और लाभ दोनों हो सकते हैं। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी, जिससे मन खुश रहेगा। शुभ रंग- काला शुभ नंबर- २
कन्या राशि वालों
आज आप किसी अजनबी से बातें न करें। आपकी फाइनेंसियल कंडीशन आज अच्छी होगी। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिन अच्छा है। आज माता का आशीर्वाद लेने से सारे काम बनेंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग सोशल वर्क में बिज़ी रहेंगे। महिलाओं को पार्टी करने का मौका मिल सकता है। शत्रुओं की गतिविधियों पर थोड़ा ध्यान रखें। किसी कन्या के पैर छुएं, दिन ख़ुशी से बीतेगा। शुभ रंग- मैरून शुभ नंबर- 7