शाहरुख खान के फैंस को इस साल काफी निराशा हाथ लगी। इस पूरे साल शाहरुख खान के फैन्स एसआरके की फ़िल्म आने का इन्तिज़ार करते करते थक गए लेकिन पूरे साल उन्हें निराशा ही हाथ लगी। लेकिन आने वाले साल में शाहरुख खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। शाहरुख खान की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। आने वाले साल में इस फिल्म की शुटिंग शुरु हो जाएंगी। आप भी जाने वह कौन सी होगी फिल्म जिसमें किंग खान करने वाले है एक साल बाद वापसी

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 2018 में ‘जीरो’ आई थी। उसके बाद से उनकी ओर से अगली फिल्म के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ था। ऐसे में उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड की गलियारों में खबर है कि शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म राज एंड डीके, एटली कुमार और राजकुमार हिरानी जैसे बड़े फिल्म निर्देशकों के साथ अगली फिल्म कर सकते हैं।

शाहरुख खान की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल या मई में आने वाला साल यानी 2020 में शुरू हो सकती है। फिल्ममेकर्स इस फिल्म को 2021 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म की स्टोरी और कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है। इससे पहले भी शाहरुख खान की अगली फिल्म साइन करने को लेकर सुर्खिया काफी गरम हुई थी। लेकिन इन खबरों का खुद शाहरुख खान ने ट्वीट कर खंडन किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे मेरे पीछे और मेरी अनुपस्थिति में यह पता चलना कि मैंने कई फिल्में साइन की हैं काफी अच्छा है। हालांकि इनके बारे में खुद मुझे नहीं पता। दोस्तों मैं तभी फिल्म कर रहा हूंगा जब मैं ऐसा कहूंगा। वरना यह सच नहीं होगा।’