फिल्म तेरे नाल लव हो गया का गाना पिया ओ रे पिया जब कानों में पड़ता है तो एक खूबसूरत सी तस्वीर जहन में आती है वह रितेश देशमुख और जेनेलिया की। यह जोड़ी ऑन स्क्रीन इतनी लोगों को पसन्द आई के बाद में इस खूबसूरत जोड़े ने हमेशा साथ रहने की कसमें खाकर शादी कर ली। रील लाइफ से रियल लाइफ तक खूबसूरत साथ निभाने वाले इस खूबसूरत जोड़े का एक खूबसूरत वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) कुछ रोमांटिक अंदाज में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) को टाई पहना रहे है। आप भी देखे यह खूबसूरत वीडियों
इस वीडियो में इन दोनों का ये प्यारा और रोमांटिक सा अंदाज इन दोनों के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। यह वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शर्ट लेस रितेश जेनेलिया को टाई बांध रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस इसका वीडियो बना रही हैं। जेनेलिया ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Jenelia D’souza) ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गांठ बांधने में कभी देर नहीं होती।’ जेनेलिया और रितेश के इस वीडियो पर फैन्स खूब लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं और अपने खूब सारे क्यूट से रियेक्शन दे रहे हैं। फैन्स के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
रितेश के बॉलीवुड में काम की बात करें तो आखिरी बार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और बॉबी देओल के साथ मुख्य भूमिका निभाते नजर आए। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को फैन्स का खूब प्यार मिला। रितेश देशमुख की इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया था। इसके अलावा रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सूतारिया के साथ फिल्म ‘मरजावां’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आए। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास जलवा नहीं बिखेर पाई।