भारतीय क्रिकेट के कैप्टन कूल स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल ही में अपने शानदार पन्द्रह साल पूरे कर लिये है। भले ही आज धोनी ने एक साल से क्रिकेट से किनारा कर लिया हो। लेकिन अभी भी उनके फैंस को उम्मीद है कि धोनी का बल्ला एक बार फिर हवा उड़ेगा और चौके छक्के लगाएगा। क्योंकि अभी तक धोनी ने भी अभी तक अपने संयास पर चुप्पी साधकर सबसे नए साल का इंतजार करने के लिए कहा है। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर विराट कोहली और चयनकर्ताओं से बात करने के लिए कहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि ‘उन्होंने धोनी से बात की है और मुझे यकीन है कि उनकी बात चयनकर्ताओं से भी हुई होगी। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए यह कोई मंच है।’ उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है।’
उन्होंने कहा कि यह ‘धोनी का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं। मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के चैंपियन हैं।’ गांगुली ने कहा कि ‘आपको अगला एमएस धोनी जल्दी नहीं मिलेगा, लेकिन यह उन्हें तय करना है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं। यह उनका फैसला होगा। धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करने से अभी तक कुछ नहीं कहा है।’

महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट को लेकर आगे क्या फैसला लेने वाले है इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। उनकी एक साल से क्रिकेट से दूरी की वजह से उनके सन्यास की खबरों को काफी बल मिला था। लेकिन माही ने इस बात को लेकर जनवरी तक कोई बात नहीं करने की बात कहकर सन्यास की बात को टालते हुए इस राज का खुलासा अभी तक नहीं किया। अब जनवरी भी आ गई है जल्दी महेंद्र सिंह धोनी इस राज से पर्दा उठाएगे।