नये साल का आज पहला दिन है ऐसे में आप सब ने आपने अंदाज में नए साल का वेलकम और जाने वाले साल को विदाई दी होगी लेकिन बॉलीवुड के सितारों ने किस अंदाज में मनाया अपना नया साल यह बताने जा रहें है हम आपको इस आर्टिकल में। आलिया से लेकर वरुण और करीन से लेकर कंगना तक के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कहानी
आम से लेकर खास तक, सभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अगर बात करें बॉलीवुड सेलेब्स की तो करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा और वरुण धवन तक, कई सितारें नया साल मनाने के लिए विदेश पहुंच गए हैं और वहां बर्फीली वादियों में जमकर एन्जॉय कर रहे हैं।
बॉलीवुड की दीवा करीना कपूर पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों के बीच छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। वो 25 दिसंबर को परिवार के साथ विदेश रवाना हुई थी। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें सभी जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
फेमस कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपना न्यू ईयर विदेश में सेलिब्रेट किया। उन्हें एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था। आलिया ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया है, जिसमें मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अयान मुखर्जी भी नज़र आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया की खूबसूरत लोकेशंस पर हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। प्रियंका ने बर्फीली वादियों के साथ फोटो शेयर किया। वहीं इसके बाद वो पति निक के साथ समुद्र की लहरों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। देखे तस्वीरे